हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को यशलोक हॉस्पिटल में डॉ. शोमिल वर्मा देंगे परामर्श
अब अयोध्या में भी मिलेगी मेदांता की कार्डियोलॉजी सेवा : डॉ. शोमिल वर्मा

अयोध्या। अब हृदय रोगियों को इलाज के लिए लखनऊ भागने की जरूरत नहीं होगी। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शोमिल वर्मा ने अयोध्या की जनता के लिए एक राहत भरी पहल की है। उन्होंने बताया कि अब हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को वह अयोध्या के देवकाली स्थित यशलोक हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाएं देंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. शोमिल वर्मा ने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य अयोध्या के मरीजों को समय पर हृदय रोगों से संबंधित जांच और परामर्श मुहैया कराना है ताकि उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लखनऊ या अन्य शहरों का रुख न करना पड़े। उन्होंने बताया कि ओपीडी परामर्श के साथ-साथ ईसीजी, इको और बेसिक ब्लड जांच की सुविधा भी यशलोक हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई गई है।
डॉ. वर्मा ने हृदय रोगों को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी छाती में दर्द, सांस फूलना, पसीना आना या थकावट जैसी शिकायत हो, तो इसे गैस या सामान्य परेशानी समझकर नजरअंदाज न करें। ऐसे लक्षण दिखें तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर जांच कराएं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी और मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आने वाले मरीज भी यहां की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन मरीजों के लिए लाभकारी होगी जो आर्थिक कारणों या दूरी की वजह से बड़े शहरों में इलाज नहीं करवा पाते।
डॉ. वर्मा ने अंत में कहा कि समय पर जांच और इलाज से हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। यशलोक हॉस्पिटल में मेदांता के सहयोग से यह सेवा अयोध्या के मरीजों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।