बेंगलुरु : बिना परमिशन बनाया महिलाओं का Video, आरोपी अरेस्ट

बेंगलुरु।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की मशहूर चर्च स्ट्रीट और दूसरी जगहों पर महिलाओं की बिना इजाजत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने का मामला सामने आया है। एक युवती ने इस मुद्दे को उठाते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की है। उसने बताया कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट बिना उनकी मर्जी के उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। युवती की पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। बेंगलुरु साउथ के DCP लोकेश जगलसर ने कहा कि इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए 2 हफ्ते पहले FIR दर्ज की गई थी।
युवती ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह शख्स चर्च स्ट्रीट पर ‘हंगामे’ की आड़ में वीडियो बनाने का ढोंग करता है, लेकिन असल में वह महिलाओं का पीछा करके उनकी बिना इजाजत वीडियो बनाता है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मुझे यकीन है कि कई और महिलाओं को भी नहीं पता कि उनकी वीडियो बनाई गई है। मेरा अकाउंट पब्लिक होने का मतलब यह नहीं कि सार्वजनिक तौर पर मेरी वीडियो बनाने की इजाजत है। इजाजत का मतलब यही नहीं होता। व्यूज और इंगेजमेंट कमाने का यह तरीका गलत है।’
युवती ने आगे लिखा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि इस शख्स को पकड़ा जाए। मैंने @blrcitypolice और @cybercrimecid को टैग किया है ताकि यह बात सही लोगों तक पहुंचे। कृपया इस वीडियो को हटाने में मेरी मदद करें। मैंने उस अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया है, इसलिए उसका नाम नहीं ले सकती, लेकिन उसका यूजरनेम वीडियो में है।’ युवती ने यह भी बताया कि इस वीडियो की वजह से उन्हें कई भद्दे और अश्लील मैसेज मिल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस अकाउंट के कई वीडियो देखे जा सकते हैं, जिनमें महिलाएं सड़क पर चलते हुए नजर आ रही हैं। ज्यादातर वीडियो में महिलाएं हैरान दिखती हैं क्योंकि उन्हें अचानक कैमरे की ओर इशारा करते हुए देखा जाता है। कुछ वीडियो में महिलाएं अनजान हैं कि उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है और कई यूजर्स ने इसे गलत बताते हुए बेंगलुरु पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।