उत्तर प्रदेश

CM योगी ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। यह प्रतिष्ठित आयोजन 23 से 29 नवम्बर, 2025 तक लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड, सेक्टर-15, वृन्दावन योजना में आयोजित होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 61 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह अवसर युवा शक्ति के अनुशासन, राष्ट्रसेवा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त रूप में प्रस्तुत करेगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की दक्षता, व्यवस्था, सुरक्षा और आतिथ्य क्षमता का परिचायक बने। महाकुम्भ की तर्ज पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, खान-पान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाएं समन्वय के साथ की जाएं। उन्होंने कहा कि 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी की थीम ’आत्मनिर्भर-स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत, ग्रीन एवं सस्टेनेबल भारत’ हर स्तर पर प्रतिबिम्बित होनी चाहिए।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की डायमण्ड जुबिली का ग्रैण्ड फिनाले होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 28,000 से 29,000 स्काउट्स एण्ड गाइड्स, विदेशों से लगभग 1,000 से 2,000 प्रतिभागी तथा लगभग 5,000 स्वयंसेवक एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित होंगे। आयोजन स्थल लगभग 300 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है, जिसकी परिधि 07 किलोमीटर से अधिक है। योजना के अनुसार, 3,500 टेण्ट, 2,200 शौचालय, 1,700 बाथरूम, 100 रसोई और 04 सेण्ट्रल किचन की व्यवस्था की जा रही है। लगभग 10 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल वाले मुख्य एरीना स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी, जिसमें 12 प्रवेश द्वार, 11 एल0ई0डी0 स्क्रीन और 05 जर्मन हैंगरयुक्त वी0वी0आई0पी0 गैलरी बनायी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को अपनी परम्पराओं, संस्कृति और नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि एक्सपो ग्राउण्ड में प्रदर्शनी स्टॉल स्थापित किए जाएं, जिनमें राज्यवार प्रदर्शनियों के साथ ग्लोबल विलेज, 75 वर्ष की स्काउटिंग प्रदर्शनी, एयर अग्निवीर, एक जिला-एक उत्पाद, सोलर, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्मी प्रदर्शनियां भी लगायी जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में तकनीकी, सामाजिक और नेतृत्व कौशल को विकसित करने का अवसर बनेगा। इस उद्देश्य से आई0टी0 एवं आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंस हब की स्थापना की जा रही है, जहां डिजिटल लर्निंग, लीडरशिप और इनोवेशन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह पहल डिजिटल इण्डिया और स्मार्ट स्काउटिंग की दिशा में नया अध्याय सिद्ध होगी।

बैठक में बताया गया कि आयोजन स्थल पर 100 बेड का अस्पताल, 16 डिस्पेंसरी, पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट, नियंत्रण कक्ष, 11 फायर टेण्डर सहित फायर स्टेशन, प्रशासनिक कार्यालय, ओवरसीज कैफेटेरिया और मीडिया सेण्टर स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण आयोजन परिसर को 24ग्7 सी0सी0टी0वी0 निगरानी में रखा जाए, जिसमें नाइट विजन, फेस डिटेक्शन और पी0टी0जेड0 कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली हर समय सक्रिय रहे। प्रकाश व्यवस्था अच्छी हो। देश-विदेश से आ रहे प्रतिभागी युवाओं का लखनऊ प्रवास सुखद हो। इसके लिए आवश्यक है कि विभिन्न विभागों द्वारा तैनात कार्मिकों को अच्छे व्यवहार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। जम्बूरी में आने वाले देश-दुनिया के अतिथियों के उत्तर प्रदेश भ्रमण के लिए भी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और सतत विकास की अवधारणा पर विशेष बल देते हुए कहा कि जम्बूरी पूरी तरह ग्रीन और सस्टेनेबल हो। अधिकारियों ने बताया कि गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण, कम्पोस्टिंग, प्लास्टिक अपशिष्ट के पुनर्चक्रण तथा ’ग्रीन वॉरियर्स’ कार्यक्रम के माध्यम से यह लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। ई-कार्ट परिवहन, ग्रीन प्लेज वॉल और थीमैटिक सेल्फी प्वॉइण्ट्स जैसी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

बैठक में यह भी बताया गया कि पहली बार जम्बूरी में 02 दिवसीय भव्य ड्रोन शो आयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों ड्रोन समन्वित रूप में आकाश में स्काउटिंग और युवा सशक्तीकरण की कहानी प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, आर0एफ0आई0डी0 आधारित स्मार्ट आई0डी0 कार्ड से प्रतिभागियों की एण्ट्री और उपस्थिति प्रबन्धन किया जाएगा। व्हॉट्सएप आधारित संचार प्रणाली के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को रियल-टाइम अपडेट और सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जम्बूरी में स्किल वर्कशॉप, एडवेंचर और अम्यूजमेण्ट गतिविधियाँ जैसे-रैपलिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्काई साइकिलिंग, ज़िप लाइन, आर्चरी, शूटिंग, ज़ोर्बिंग बॉल्स, कमाण्डो ब्रिज और प्लैंक ब्रिज आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button