प्रादेशिक

राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन – 362481 मामलों का निस्तारण, 69.49 करोड़ रूपए की वसूली

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, लखनऊ में माननीय जनपद न्यायाधीश बबीता रानी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में रवीन्द्र कुमार द्विवेदी, विशेष न्यायाधीश सीबीआई सेन्ट्रल/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा मीनाक्षी सोनकर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायालय लखनऊ सहित मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण, पारिवारिक न्यायालय परिसर, वाणिज्यिक न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, कलेक्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों आदि में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 13.09.2025 को किया गया.

जिसमें जनपद न्यायालय में विशेष न्यायाधीश ई०सी०एक्ट द्वारा 105 मामलें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 7165 मामलें, विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कस्टम) द्वारा 1147 मामलें, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अयोध्या प्रकरण) द्वारा 924 मामलें तथा अन्य मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 11910 मामलें, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 197 मामलें, वाणिज्यिक न्यायालय के 10 मामलें तथा पारिवारिक न्यायालय के 273 मामलों सहित न्यायालय में लम्बित कुल 22817 वादों का निस्तारण कर कुल रू0 558534886/- की धनराशि वसूल की गयी। प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व के कुल 100755 वाद तथा अन्य 238909 प्रकरणों सहित कुल 339664 मामलों का निस्तारण कर कुल रू0 136356286/- की धनराशि वसूल हुयी।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 362481 मामलों का निस्तारण कर कुल रूपये 694891172/- की धनराशि वसूल की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button